न्यूजीलैंड के टिम साउदी बने टी20 के नंबर 1 गेंदबाज

Publish on 22th Oct 2022

By Neeraj Singh

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इतिहास रच दिया है.


टी20 में अब टिम साउदी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. एरोन फिंच का विकेट लेते ही इस गेंदबाज ने नया इतिहास बना दिया. 



साउदी ने यहां बांग्लादेश के स्पिनर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया है. साउदी के नाम 125 विकेट हो चुके हैं. 


इससे पहले शाकिब 122 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर थे. 


साल 2006 में डेब्यू करने के बाद शाकिब ने 104 टी20 मैचों में कुल 122 विकेट लिए थे.


तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं. राशिद खान ने 72 मैचों में कुल 118 विकेट लिए हैं.


चौथे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा है. मलिंगा ने 84 मैचों में 107 विकेट लिए हैं.


पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के ही ईश सोढ़ी हैं. ईश ने 82 मैचों में कुल 104 विकेट लिए हैं.

Click Here