विराट कोहली बर्थडे: जानिए उनके अनसुने रिकॉर्ड्स के बारे में

November 05, 2022

By Sports Tak Web

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 34 साल के हो गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बर्थडे सेलिब्रेट किया.

अगस्त 2008 में  वनडे क्रिकेट के जरिए टीम इंडिया में कदम रखने वाले विराट कोहली अभी दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से हैं. 

विराट कोहली के बर्थडे के मौके पर जानिए उनसे जुड़े कुछ कमाल के और अनसुने रिकॉर्ड के बारे में.

विराट कोहली सबसे तेज 10 वनडे शतक लगाने के मामले में पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं. 

विराट कोहली पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने कप्तान रहते हुए टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन शतक लगाए हैं. 

विराट कोहली इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में ही शतक लगाया. यह कमाल उन्होंने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ किया. 

विराट कोहली पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में नॉन लीगल गेंद पर विकेट लिया है. उन्होंने 2011 में केविन पीटरसन को वाइड पर स्टंप कराया था.

विराट कोहली चुनिंदा क्रिकेटर्स में से हैं जो आईपीएल इतिहास में कभी ऑक्शन में नहीं गए. 2008 में आरसीबी ने उन्हें ड्राफ्ट से पिक किया था और तब से वे इस टीम में हैं. 

विराट कोहली इकलौते खिलाड़ी हैं जो टी20 वर्ल्ड कप में दो बार प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट चुने गए हैं. 2014 और 2016 में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.

Click Here