कोहली बने इस रिकॉर्ड के किंग, सचिन पीछे छूटे

November 2, 2022

Shakti Singh


टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की जबरदस्त फॉर्म जारी है. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने कमाल की पारी खेली और भारत को जीत दिलाई.

विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप 2 के मुकाबले में 44 गेंद में 64 रन की पारी खेली. इसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था.

अब जान लेते हैं विदेश में सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में, जानिए कौन-कौन इस लिस्ट में हैं.

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा 3350 रन बनाए हैं.

सचिन तेंदुलकर का बल्ला भी ऑस्ट्रेलिया में गरजा. उन्होंने यहां पर 3300 रन बनाए हैं.

सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका में भी सर्वाधिक रन बना रखे हैं. यहां उनके नाम 2686 रन हैं.

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड में सर्वाधिक रन बना रखे हैं. उनके नाम यहां पर 2645 रन हैं.

सचिन तेंदुलकर का नाम भी इंग्लैंड में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाजों में हैं. उन्होंने यहां 2626 रन हैं.

Click Here