कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बादशाह, खिलाड़ी छोड़ो टीमें भी हैं पीछे

November 2, 2022

Shakti Singh


विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रन की पारी खेली. इस पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल था.

विराट कोहली ने नौवीं बार टी20 वर्ल्ड कप में नाबाद 50 प्लस का स्कोर बनाया है. इस वर्ल्ड कप में वे तीसरी बार नाबाद फिफ्टी लगाकर लौटे हैं.


विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा नाबाद 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वे नौ बार ऐसा कर चुके हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा नाबाद 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली सबसे आगे हैं. उनसे पीछे रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 5 बार ऐसा किया.


बाकी बल्लेबाज बहुत पीछे हैं. यहां तक कि वेस्ट इंडीज की तरफ से कुल नौ बार नाबाद फिफ्टी प्लस स्कोर टी20 वर्ल्ड कप में बने हैं.


इंग्लैंड की तरफ से जॉस बटलर ने तीन बार ऐसा किया है. वहीं इंग्लिश टीम की तरफ से 8 बार नाबाद फिफ्टी प्लस स्कोर बने हैं. 


बांग्लादेश की तरफ से पांच बार टी20 वर्ल्ड कप में नाबाद 50 प्लस स्कोर बने हैं. तमीम इकबाल इकलौते हैं जो दो बार ऐसा कर सके हैं.


न्यूजीलैंड की तरफ से तीन और अफगानिस्तान की तरफ से दो-दो बार ऐसे स्कोर बने हैं. बाकी टीमों की तरफ से एक-एक बार ऐसा हुआ है. 

Click Here