ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से इसी माह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसके लिए सभी टीमें तैयारी में व्यस्त हैं.
टीम इंडिया की बात करें तो उसका पहला मुकाबला पकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेला जाएगा.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों पर्थ में अभ्यास कर रही हैं. जहां एक प्रैक्टिस मैच में उसे जीत तो दुसरे में हार का सामना करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर किस भारतीय बल्लेबाज के नाम सबसे अधिक टी20 रन है. इसकी लिस्ट सामने आई है. चलिए डालते हैं एक नजर :-
ऑस्ट्रेलियाई सर जमीं पर अभी तक विराट कोहली ने सिर्फ 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में बल्लेबाजी की है. जिसमें उनके नाम 64.42 की औसत से 451 रन दर्ज हैं.
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कोहली के बाद शिखर धवन अभी तक 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी खेले हैं. जिसमें उनके नाम 33.87 की औसत से 271 रन दर्ज हैं.
टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के नाम ऑस्ट्रेलिया में 7 पारियों में 25.85 की औसत से 181 रन दर्ज हैं.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अभी तक ऑस्ट्रेलिया में 5 टी20 पारियों में 21.6 के औसत से 108 रन बना चुके हैं.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के नाम ऑस्ट्रेलिया में 4 टी20 पारियों में 52 की औसत से 104 रन दर्ज हैं.