ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पुहंच चुकी है और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है.

वॉर्मअप मैचों में दिखाना होगा जोर

टीम इंडिया को इसके बाद 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्मअप मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में ये दोनों मैच टीम के लिए बड़ी परीक्षा होंगे.

रोहित का पहला टूर्नामेंट

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने पहले बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं. उन्हें पहली बार इतने बड़े टूर्नामेंट में टीम की कमान मिली है.

तोड़ सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा यहां टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएमस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में 2007 से 2021 तक कुल 33 मैच खेले हैं. 

धोनी के मैच

वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी 2007 से 2016 तक कुल 33 मैच खेले. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में ही ये रिकॉर्ड टूट जाएगा.

रोहित की बल्लेबाजी 

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के 33 मैचों में 38.50 की औसत से कुल 847 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रन है.

धोनी की बल्लेबाजी

धोनी ने इतने ही मैचों में 35.26 की औसत से कुल 529 रन जुटाए हैं जिसमें 45 रन उनका सर्वोच्च निजी स्कोर रहा है. 

गेल भी छूटेंगे पीछे

वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल और बांग्लादेश के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने भी टी20 विश्व कप में एक समान 33-33 मैच खेले हैं. 

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक टी20 वर्ल्ड कप में एक समान 34-34 मैच खेले हैं.

कौन सबसे आगे

Click here for more stories