December 16, 2022
Neeraj Singh
विराट कोहली टी20 और वनडे में फॉर्म वापसी कर चुके हैं और इसका नजारा हम टी20 वर्ल्ड कप और वनडे सीरीज में देख चुके हैं.
लेकिन विराट को अभी भी टेस्ट क्रिकेट में अपना धांसू फॉर्म दिखाना जरूरी है.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में विराट सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
लेकिन इतिहास गवाह है कि भारत ने जब जब बड़ा स्कोर किया है विराट का औसत सबसे ज्यादा रहा है.
भारत ने जब 200 से कम स्कोर किया है तब विराट का औसत 26.7 का रहा है.
भारत ने जब 200-299 के बीच रन बनाए हैं तब विराट का औसत 40.3 का रहा है
टीम इंडिया ने जब 300-399 के बीच कुल स्कोर बनाया है तब विराट का औसत 48.8 का रहा है
वहीं टीम ने जब 400-499 के बीच में स्कोर किया तब विराट का 57.5 का रहा है.
हालांकि 500 से ज्यादा स्कोर जब भारत ने बनाया तब विराट का औसत सबसे ज्यादा यानी की 112.7 का रहा है.