इन चार भारतीय दिग्‍गजों का अधूरा रह गया 10 हजार टेस्‍ट रन का सपना

May 15, 2025

Credit: Getty

विराट कोहली ने बीते दिनों अपने 14 साल के टेस्‍ट करियर को अलविदा कह दिया था.

कोहली का संन्‍यास

Credit: Getty

कोहली ने अपना टेस्‍ट करियर 9230 रनों के साथ खत्‍म किया. वह 10 हजार टेस्‍ट रन पूरे करने से चूक गए.

9230 टेस्‍ट रन

Credit: Getty

कोहली के नाम 123 टेस्‍ट की 210 पारियों में 30 शतक और 31 अर्धशतक है. 

123 टेस्‍ट

Credit: Getty

वीवीएस लक्ष्‍मण भी 10 हजार टेस्‍ट रन पूरा ना कर पाने वाले भारतीय दिग्‍गजों में शामिल है.

वीवीएस लक्ष्‍मण

Credit: Getty

लक्ष्‍मण ने अपना टेस्‍ट करियर 134 मैचों में 8781 रन के साथ खत्‍म किया था. उनहोंने 2012 में संन्‍यास लिया था.

8781 रन

Credit: Getty

वीरेंद्र सहवाग के नाम 103 टेस्‍ट मैचों में 8503 रन हैं. 2013 में उन्‍होंने अपना आखिरी टेस्‍ट खेला था.

वीरेंद्र सहवाग

Credit: Getty

सौरव गांगुली भी टेस्‍ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे नहीं कर पाए. 113 टेस्‍ट में उनके नाम 7212 रन है. 

सौरव गांगुली

Credit: Getty