December 29, 2022
Sports Tak Staff
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली गुरुग्राम में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ घूमते नजर आए.
ऐसे में कोहली के गुरुग्राम में होने की खबर के बाद मीडिया रिपोर्ट सामने आने लगी कि कोहली अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के साथ प्रैक्टिस करेंगे और रणजी ट्रॉफी भी खेल सकते हैं.
कोहली को घरेलू क्रिकेट खेले हुए करीब एक दशक से अधिक का समय बीत चुका है.
कोहली ने एक बार टीम इंडिया में जगह बनाई तो फिर तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनने तक का सफर तय किया.
हालांकि कोहली की फॉर्म अभी तक पूरी तरह से लौटी नहीं है. जिसके चलते कई दिग्गजों ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दे डाली.
हालांकि इसके बावजूद कोहली फर्स्ट क्लास क्रिकेट का रिकॉर्ड काफी शानदार है.
सिर्फ बांग्लादेश को छोड़कर कोहली ने हर उस देश में टेस्ट शतक लगाया है. जहां उन्होंने खेला है.
बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में 4 पारियों को मिलाकर कोहली सिर्फ 45 रन बना सके. जबकि साल 2022 में टेस्ट में उनका 26.5 का ही औसत रहा.