IPL इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे महंगे खिलाड़ी   

December 29, 2022

Sports Tak staff

आईपीएल इतिहास में अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम साल 2012 और 2014 मिलाकर दो बार ख़िताब जीत चुकी है. 

आईपीएल इतिहास में केकेआर की टीम कई महंगे खिलाड़ी खरीद चुकी है. जिसमें कुछ प्रदर्शन कर पाए जबकि कुछ ने निराश किया.

ऐसे में केकेआर के आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आई है.

मिचेल स्टार्क: 9.4 करोड़
स्टार्क को केकेआर ने 2018 में खरीदा था लेकिन चोट के कारण उन्होंने टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला.

क्रिस लिन: 9.6 करोड़ रुपये
लिन केकेआर के लिए प्रमुख सलामी बल्लेबाज बने और जिस नीलामी में उन्होंने स्टार्क को चुना था उसी में इस ऑस्ट्रेलियाई पर केकेआर ने 9.6 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

यूसुफ पठान: 9.66 करोड़
पठान 2011 की नीलामी में दूसरे सबसे अधिक रकम पाने वाले खिलाड़ी थे और उन्होंने टीम को दो बार चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई.

गौतम गंभीर: 11.04 करोड़
केकेआर ने गंभीर पर पैसा लुटाया और गंभीर ने इसके बदले अपनी कप्तानी में टीम को दो बार आईपीएल ट्रॉफी जिताई.

पैट कमिंस: 15.5 करोड़
केकेआर ने एक और महंगा सौदा किया जो काम नहीं आया. कमिंस ने टीम के लिए 26 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 28 विकेट ही ले सके.


पाकिस्तान में दोहरा जड़ विलियमसन ने रचा इतिहास, अब उनके जैसा कोई नहीं 

Click Here