टेस्ट में 10 हजार रन नहीं बना सके ये महान बल्लेबाज, विवियन रिचर्ड्स के साथ कोहली का भी इस लिस्ट में जुड़ा नाम 

May 16, 2025

Credit: Getty

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. 

विराट का संन्यास 

Credit: Getty

विराट कोहली ने जबसे टेस्ट संन्यास लिया है तबसे क्रिकेट जगत में हलचल का दौर जारी है और कई दिग्गज उनके इस फैसले से सहमत नहीं है. 

कोहली के संन्यास से हलचल 

Credit: Getty

विराट कोहली ने भारत के लिए साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया और करीब 15 साल तक रेड बॉल क्रिकेट खेले. 

15 साल टेस्ट खेले कोहली 

Credit: Getty

विराट कोहली हालांकि 10 हजार रन के करीब थे तो फैंस चाहते थे कि वह इस मुकाम को पाकर टेस्ट से विदाई लें.

10 हजार रन के करीब थे कोहली 

Credit: Getty

अब कोहली का नाम उन महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गया है जो टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे नहीं कर सके. 

10 हजार नहीं बना पाने वाले महान बैटर 

Credit: Getty

इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स का नाम भी शामिल है और उन्होंने 114 टेस्ट मैचों में 8765 रन बनाए और 10 हजार रन पूरे नहीं कर सके. 

एबी डिविलियर्स

Credit: Getty

भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी इस फॉर्मेट के महान बल्लेबाजों में एक हैं. उनके नाम 134 टेस्ट में 8781 रन दर्ज हैं. 

वीवीएस लक्ष्मण

Credit: Getty

साउथ अफ़्रीका से आने वाले दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने 124 टेस्ट में 9282 रन बाए और वह भी 10 हजार का मुकाम नहीं पा सके.

हाशिम अमला

Credit: Getty

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का नाम भी शामिल है. रिचर्ड्स के नाम 121 टेस्ट में 8540 रन दर्ज हैं और वह भी 10 हजार के मुकाम से दूर रह गए. 

विवियन रिचर्ड्स

Credit: Getty

वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मैचों में  30 शतक सहित 9230 रन बनाए और 10 हजार रन पूरे नहीं कर सके. 

कोहली के नाम कितने रन 

Credit: Getty