कौन हैं हैरी ब्रूक जिन्होंने टेस्ट में रन उड़ाने और रिकॉर्ड तोड़ने की बारिश कर दी

Sports Tak Staff
February 252023

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में गर्दा उड़ाया हुआ है. वे महज छह टेस्ट में 809 रन बना चुके हैं. 

हैरी ब्रूक धूमधड़ाका क्रिकेट खेल रहे हैं और रिकॉर्ड्स को हवा करते जा रहे हैं. कौन हैं हैरी ब्रूक और कैसी रही है उनकी अभी तक की यात्रा.

हैरी ब्रूक क्रिकेट से जुड़े परिवार से आते हैं. उनका परिवार क्लब क्रिकेट में सक्रिय रहा है. हैरी ने स्कूल लेवल पर ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया.

हैरी ब्रूक ने 17 साल की उम्र में यॉर्कशर की तरफ से पाकिस्तान ए के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. तब वे स्कूल में पढ़ रहे थे.

हैरी ब्रूक ने 18 साल की उम्र में पहली बार काउंटी क्रिकेट खेला और 15 दिन के अंदर तीन शतक उड़ा दिए.

2017 में इंग्लैंड अंडर 19 टीम के साथ हैरी ब्रूक ने भारत का दौरा किया. बाद में 2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के कप्तान रहे. 

हैरी ब्रूक ने 2020 टी20 ब्लास्ट के जरिए ध्यान खींचा और 55 की औसत व 163 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 

हैरी ब्रूक ने 2022 में PSL में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हुए 49 गेंद में नाबाद 102 रन बनाए. यह पारी 3 विकेट पर 12 रन के हालात में खेली.

हैरी ब्रूक ने 2022 में टेस्ट व टी20 और 2023 में वनडे डेब्यू किया. अभी तक इंटरनेशनल करियर में 4 शतक लगाए हैं और चारों टेस्ट में बने हैं. 

हैरी ब्रूक ने अभी तक टेस्ट में धमाल किया है. वनडे-टी20 में बड़ी पारियां नहीं आई हैं लेकिन माना जा रहा है कि वे तीनों फॉर्मेट के जादूगर हैं.

हैरी ब्रूक आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे. वे पहली बार आईपीएल में खेलने जा रहे हैं.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');