जेम्स एंडरसन ने उड़ाई बल्लेबाजों की नींद, 40 की उम्र में लगा रहे विकेटों की ढेरी

Sports Tak Staff
February 252023

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 40 साल के हो चुके हैं. लेकिन उनकी बॉलिंग की धार में कोई कमी नहीं आई है. 

जेम्स एंडरसन लगातार विकेट ले रहे हैं और बल्लेबाजों की नींद उड़ाए हुए हैं. 38 साल के होने के बाद से विदेशी धरती पर 40 विकेट ले चुके हैं. 

जेम्स एंडरसन ने 38 की उम्र पार करने के बाद विदेशी धरती पर 14.97 की औसत से 40 शिकार किए हैं. 

इस दौरान श्रीलंका में 7.66 की औसत से 6, पाकिस्तान में 18.5 की औसत से 8 विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए. 

उन्होंने भारत में 15.87 की औसत से 8, ऑस्ट्रेलिया में 23.37 की औसत से 8 और न्यूजीलैंड में अभी तक 9.1 की औसत से 10 विकेट लिए हैं.

जेम्स एंडरसन ने 1 जनवरी 2021 से लेकर अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 19.43 की औसत से 85 विकेट चटकाए हैं. 

जेम्स एंडरसन लगातार टेस्ट में कमाल करने की वजह से नंबर वन गेंदबाज बन चुके हैं.

जेम्स एंडरसन 1936 के बाद 40 की उम्र के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन तक पहुंचने वाले पहले बॉलर हैं.

जेम्स एंडरसन 179 टेस्ट खेल चुके हैं और इनमें 685 विकेट ले चुके हैं. सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले बॉलर्स में वे चौथे नंबर पर हैं. 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');