पिता करते हैं बाल काटने का काम, उमरान की स्पीड से फेंकता है बॉल, अब टीम इंडिया में खेलेगा

December 04, 2022

Sports Tak Staff

बांग्लादेश दौरे पर पहले वनडे से भारत के लिए तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने डेब्यू किया. जानिए कौन है ये खिलाड़ी.

कुलदीप सेन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. घरेलू क्रिकेट में वे मध्य प्रदेश टीम का हिस्सा हैं.

कुलदीप सेन ने अपने पहले ही रणजी सीजन में 8 मैच में 25 विकेट लिए थे. वे 140 से ऊपर बॉल फेंक सकते हैं. साथ ही वे स्विंग भी हासिल करते हैं.

उमरान मलिक की तरह ही वे भी 150 की स्पीड से बॉल डाल सकते हैं. आईपीएल 2022 में राजस्थान के बॉलिंग कोच स्टीफन जोन्स ने उनकी स्पीड 150 की बताई थी. 

IPL 2022 में RCB के खिलाफ कुलदीप सेन ने 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे. उन्होंने फाफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसारंगा और हर्षल पटेल को आउट किया था.

कुलदीप सामान्य परिवार से आते हैं. उनके पिता बाल काटने का काम करते हैं. कुलदीप 5 भाइयों में तीसरे नंबर पर हैं. उनका परिवार रीवा के हरिहरपुर गांव में रहता है.

बचपन में कुलदीप जब क्रिकेट खेलते थे तो उनके पिता उन्हें मारते थे और पढ़ाई पर जोर देने को कहते थे. लेकिन इस खिलाड़ी ने खेलना नहीं छोड़ा. 

कुलदीप सीएजी विभाग में काम करते हैं. आईपीएल 2022 के ट्रायल्स के बाद उनकी यह नौकरी लगी थी.

ईरानी कप में सौराष्ट्र के खिलाफ कुलदीप सेन ने कमाल की बॉलिंग की थी. उन्होंने आठ विकेट लिए थे. दोनों पारियों में चेतेश्वर पुजारा को आउट किया था.

कुलदीप सेन ने हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में छह मैच में ही 18 विकेट चटकाए थे. वे सर्वाधिक विकेट लेने वालों में तीसरे नंबर पर रहे.

टीम इंडिया 7 साल से वनडे में बांग्लादेश से नहीं हारी

Click Here