T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया की घर में ही क्यों हुई फजीहत
November 5, 2022
By Sports Tak Web
डिफेंडिंग चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल में नहीं जा पाया. वह सुपर-12 से ही बाहर हो गया.
ऑस्ट्रेलिया ने इस एडिशन में तीन मैच जीते, एक गंवाया और एक बारिश के चलते धुल गया. उसके ग्रुप से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड अंतिम-4 में गए.
ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड से 89 रन की हार झेलनी पड़ी. इससे वह उबर ही नहीं पाया. आखिर में यह नेट रन रेट ही थी जिसने कंगारु टीम को बाहर किया.
पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड की पेस बॉलिंग घरेलू हालात में नाकाम रही. ऑस्ट्रेलिया के पेसर सुपर-12 में सबसे महंगे रहे. उनकी इकॉनमी 8.81 की रही.
कप्तान एरॉन फिंच पूरे टूर्नामेंट में फॉर्म से जूझते दिखे. वे पूरी तरह से बेरंग दिखे. आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने फिफ्टी लगाई लेकिन अगले मैच में चोट के चलते बाहर हो गए.
डेविड वॉर्नर 2021 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च स्कोरर थे. लेकिन इस बार उनके रन सूख गए. वे रन बनाने के लिए बेताब थे लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
ऑस्ट्रेलिया का मिडिल ऑर्डर भी रनों की कमी से जूझता दिखा. ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड से काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये दोनों मिलकर ताबड़तोड़ बैटिंग नहीं कर पाए.
ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इससे पहले उसका सबसे अच्छा प्रदर्शन 2010 में था तब यह टीम फाइनल में इंग्लैंड से हारी थी.
Click Here