टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने मेला लूटा, बड़ी-बड़ी टीमों को चौंकाया

November 5, 2022

By Sports Tak Web

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की पेस बॉलिंग को कमजोर माना गया था. लेकिन आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय तेज गेंदबाजों ने कमाल किया है.

इस टूर्नामेंट के सुपर-12 स्टेज में भारतीय पेस बॉलिंग दूसरी सबसे इकॉनॉमिकल रही है. उन्होंने केवल सात की इकॉनमी से रन दिए हैं.

भारत से बेहतर इकॉनमी केवल पाकिस्तान के पेस बॉलर्स की रही है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में केवल 6.35 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. 

मेजबान ऑस्ट्रेलिया के पेस बॉलर्स का हाल सबसे बुरा रहा. उनकी काफी पिटाई हुई है और इकॉनमी 8.81 की रही जो सर्वाधिक है. 

अफगानिस्तान (8.06) और आयरलैंड (8.71) दो टीमें और हैं जिनके तेज गेंदबाजों की इकॉनमी आठ से ऊपर की है.

भारत के बाद नेदरलैंड्स (7.09) और इंग्लैंड (7.10) का नंबर आता है. इन दोनों देशों के बॉलर्स ने भी काफी कंजूसी भरी बॉलिंग की है.

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों की इकॉनमी 7.19 की रही है और वे छठे नंबर पर आते हैं. उनके बाद न्यूजीलैंड (7.23) है.

बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों की इकॉनमी 7.70 की तो श्रीलंका वालों की 7.72 की रही है.

Click Here