WPL 2023: 25 गेंदों में ग्रेस ने गुजरात की उम्मीदों पर फेरा पानी, पलट दी हारी हुई बाजी
Sports Tak Staff March 06, 2023
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस ने अपनी धमाकेदार पारी की बदौलत यूपी वॉरियर्ज को टूर्नामेंट की पहली जीत दिला दी.
ग्रेस हैरिस ने 26 गेंद पर 59 रन ठोके. आखिरी के तीन ओवरों में इस बल्लेबाज ने गुजरात के मुंह से जीत छीन ली. हैरिस ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए.
इससे पहले गुजरात की किम गार्थ ने 5 विकेट लेकर वॉरियर्ज के टॉप ऑर्डर को हिला दिया था. टीम एक समय 88 पर 5 विकेट गंवा चुकी थी और 170 रनों का पीछा कर रही थी.
सिमरन शेख का विकेट गार्थ का पांचवां विकेट था. हाल ही में इस खिलाड़ी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में कमाल किया था.
हैरिस ने धीमी शुरुआत की लेकिन इसके बाद 17वें ओवर से इस बल्लेबाज ने अपना गीयर बदला.
इस बल्लेबाज ने पहले तनुजा कंवर और गार्थ को 19 रन ठोके.
आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे और फिर हैरिस ने कमाल कर यूपी को जीत दिला दी.
वॉरियर्ज ने टूर्नामेंट का पहला मैच जीता जबकि गुजरात की टीम को लगातार दूसरी हार मिली है.