IND vs AUS : टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज और फील्डर की वो धाकड़ जोड़ियां, जिन्होंने मचाया तहलका

Sports Tak Staff
March 042023

स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंदौर टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से हराया.

नाथन लायन ने पहली पारी में तीन तो दूसरी पारी में 8 विकेट चटकाए. इस तरह 11 विकेट लेने के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. 

पैट कमिंस के घर जाने के चलते कप्तानी करने वाले स्मिथ अब एक ख़ास क्लब में शामिल हो गए हैं. 

स्मिथ और लायन (फील्डर-गेंदबाज) की जोड़ी ने इतिहास रच डाला है. 

स्मिथ अभी तक लायन की गेंदों पर 55 कैच ले चुके हैं. इस तरह किसी गेंदबाज के स्पेल में सबसे अधिक कैच पकड़ने के मामले में वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं. 

श्रीलंका के महेला जयवर्धने और मुथैया मुरलीधरन की जोड़ी इस लिस्ट में टॉप पर है. मुरलीधरन की गेंदों पर जयवर्धने ने 77 कैच लपके.

भारत के राहुल द्रविड़ ने अनिल कुंबले की गेंद पर 55 कैच लपके.

ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर ने शेन वॉर्न की गेंद पर 51 कैच लपके.

भारत के राहुल द्रविड़ ने हरभजन सिंह की गेंदबाजी पर 51 कैच लपके.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');