यशस्वी जायसवाल की जय-जय, अजहरुद्दीन से छीना यह करिश्मा
Sports Tak Staff
July 24, 2023 यशस्वी जायसवाल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज से टेस्ट करियर का आगाज किया.
यशस्वी ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज में एक शतक-एक अर्धशतक लगाया. वे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 38 रन बनाकर आउट हुए.
पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने तेजी से रन बनाए लेकिन वे फिफ्टी बनाने से चूक गए.
इस तरह यशस्वी ने टेस्ट करियर की पहली तीन पारियों में कुल 266 रन बनाए. इसके जरिए उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा.
पूर्व कप्तान अजहर ने अपनी पहली 3 टेस्ट पारियों में 263 रन बनाए. आगे देखिए रिकॉर्ड किसके नाम हैं.
भारत की ओर से पहली तीन टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा रन करुण नैयर ने बनाए हैं. उनके नाम 320 रन हैं.
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने पहली तीन टेस्ट पारियों में 315 रन बनाए थे.
वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम पहली तीन टेस्ट पारियों में 302 रन थे.
कौन हैं मुकेश कुमार जिन्होंने टीम इंडिया के लिए किया टेस्ट डेब्यू
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');