कौन हैं मुकेश कुमार: CRPF में फेल हुए, कुपोषण से लड़े, सहवाग को डेब्यू में किया आउट, अब टीम इंडिया में मौका

Sports Tak Staff
July 20, 2023

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. भारतीय टीम में उन्होंने शार्दुल ठाकुर की जगह ली.

मुकेश कुमार ने बिहार के गोपालगंज से निकलकर टीम इंडिया में दाखिल होने तक लंबा और संघर्ष भरा सफर तय किया.

मुकेश के पिता काशीनाथ सिंह क्रिकेट खेलने के खिलाफ थे और वे चाहते थे कि वह CRPF से जुड़े. 2019 में उनके पिता का निधन हो गया.

मुकेश दो बार सीआरपीएफ परीक्षा में फेल हुए. बिहार की अंडर-19 टीम में खेलने के बाद उनका करियर आगे नहीं बढ़ रहा था.

उन्होंने फिर बंगाल में ‘खेप’ क्रिकेट खेलने का फैसला किया. वह टेनिस बॉल क्रिकेट में खेलते जिसमें उन्हें 500 से 5000 रुपये तक मिलते.

मुकेश कुपोषण से जूझ रहे थे. उन्हें ‘बोन एडीमा’ भी था जिसमें घुटने में पानी भर जाता था जिससे वह मैच नहीं खेल पाते.

बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज राणादेब बोस ने ‘विजन 2020’ कार्यक्रम में मुकेश की प्रतिभा देखी. वह ट्रायल्स में फेल रहे लेकिन बोस ने सौरव गांगुली को मनाया.

कैब ने मुकेश के खाने-पीने का ध्यान रखा और MRI कराई. मेडिकल खर्चे का इंतजाम किया. मुकेश ने 2015-16 में हरियाणा के खिलाफ बंगाल के लिए डेब्यू किया.

मुकेश कुमार ने अपने पहले ही रणजी मैच में वीरेंद्र सहवाग जैसे बड़े खिलाड़ी को आउट किया था और कुल पांच विकेट लिए थे.

मुकेश के नाम 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 149 विकेट हैं. छह बार वह एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं. 

मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने PL 2023 ऑक्शन में 5.5 करोड़ रुपये में लिया. उन्होंने 10 मैच खेले और सात विकेट लिए. 

मुकेश ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए चुने जाने पर कहा था, 'कहते हैं ना कि अगर आप टेस्ट नहीं खेले तो क्या खेले. मेरा सपना अब मेरे सामने है.'

वो क्रिकेटर्स जिन्होंने खेले सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');