ये दो भारतीय वर्ल्ड कप में पिलाते रहे पानी, एक मैच खेलने को नहीं मिला

November 10, 2022

Sports Tak Staff

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से शिकस्त देकर उसका सफर खत्म किया.

इस हार के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार कम से कम दो साल के और बढ़ गया.

भारत के ट्रॉफी जीतने के इंतजार के बीच दो भारतीय खिलाड़ी तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने का इंतजार करते ही रह गए. पूरे वर्ल्ड कप ये बेंच पर बैठे रहे.

इन खिलाड़ियों में पहला नाम है युजवेंद्र चहल. वे लेग स्पिनर के रूप में चुने गए थे. लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला. 

युजवेंद्र चहल साल 2022 में भारत के सबसे कामयाब टी20 स्पिनर रहे. वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप मैच भी खेले लेकिन मुख्य मैचों से बाहर रहे. 

युजवेंद्र चहल इससे पहले साल 2021 का टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे. तब उन्हें टीम इंडिया में चुना तक नहीं गया.

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भी टीम इंडिया में रहने के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं खेल पाए. उन्हें कोई मैच नहीं मिला.

हर्षल पटेल को भारतीय टीम में डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर चुना गया था. लेकिन पूरे वर्ल्ड कप वे बाहर बैठे रहे.

हर्षल पटेल ने वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए साल 2022 में टी20 में 21 मैच खेले और 22 विकेट लिए. उनकी इकॉनमी 9.39 की रही.

9 साल, 8 टूर्नामेंट और 6 टीमें, हर बार हारा भारत

Click Here