चहल का बेकार रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में स्पिन का जिम्मा युजवेंद्र चहल पर रहेगा. लेकिन इस लेग स्पिनर के नाम टी20 क्रिकेट में एक बहुत ही बेकार रिकॉर्ड है. जानिए क्या रिकॉर्ड है.

अनचाही उपलब्धि

युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले स्पिन गेंदबाजों में शामिल हैं. जानिए उनके अलावा और कौन-कौनसे स्पिन बॉलर इस लिस्ट में हैं.

दरियादिल स्पिनर्स

टॉप टीमों की बात की जाए तो एशियन स्पिनर्स ने टी20 क्रिकेट में काफी रन दिए हैं. आगे देखिए ऐसे स्पिनर्स की लिस्ट

सनत जयसूर्या

श्रीलंका के इस पूर्व क्रिकेटर ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जोहानिसबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपने कोटे के ओवर्स में 64 रन लुटाए थे. 

युजवेंद्र चहल

भारतीय स्पिनर ने भी 64 रन लुटाए हैं. उन्होंने 2018 में सेंचुरियन टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये रन खर्च किए थे.

अकीला धनंजय

श्रीलंका के इस ऑफ स्पिनर का नाम तीसरे नंबर पर है. उन्होंने 2021 में कूलिज में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 62 रन लुटाए थे. 

मोईन अली

इंग्लैंड के ऑलराउंडर का नाम चौथे पायदान पर आता है. उन्होंने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बर्मिंघम में 58 रन दिए थे.

ईश सोढ़ी

न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर का नाम भी लिस्ट में है. उन्होंने 2022 में क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 58 रन खर्च किए.

टूटेगा रिकॉर्ड?

इस बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. यहां कि पिचें स्पिनर्स को मदद नहीं करती हैं. देखना होगा कि क्या चहल-जयसूर्या का रिकॉर्ड टूटेगा

Click here for more stories