December 31, 2022
Shubham Pandey
फुटबॉल जगत के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब सऊदी अरब में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे.
रोनाल्डो का सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-नस्र के साथ साल 2025 तक के लिए सबसे महंगा करार हुआ है.
रोनाल्डो अब अल-नस्र क्लब से जुड़ने के बाद प्रतिवर्ष 200 मिलियन डॉलर (करीब 16 सौ करोड़) की कमाई कर सकते हैं.
इस तरह रोनाल्डो का ये करार फुटबॉल इतिहास में अभी तक का सबसे महंगा करार बन गया है.
इससे पहले फ्रांस के कायलियन एम्बापे का पीएसजी से प्रतिवर्ष 62 मिलियन डॉलर (करीब 513 करोड़) का करार हुआ था.
एम्बापे के बाद लियोनल मेसी का पीएसजी से प्रतिवर्ष 41 मिलियन डॉलर (करीब 339 करोड़) का करार हुआ था.
मेसी के बाद इस लिस्ट में नेमार का नाम शामिल है. जिन्हें पीएसजी ने ही प्रतिवर्ष 36.5 मिलियन डॉलर (करीब 302 करोड़) के करार से शामिल किया था.
इस तरह अब सऊदी अरब से करार के बाद रोनाल्डो ने मेसी और एम्बापे जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.