December 30, 2022
Sports Tak Staff
30 दिसंबर की सुबह टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत का भयानक कार एक्सीडेंट हुआ और बाल-बाल उनकी जान बची.
पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की की तरफ लौट रहे थे जिस दौरान उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हुआ.
ऐसे में पंत की चोट पर बीसीसीआई ने मेडिकल रिपोर्ट जारी की है. जिसमें साफ़ हुआ कि पंत को कहां-कहां पर चोट आई है.
पहली इंजरी : ऋषभ पंत के माथे पर दो कट आए हैं.
दूसरी इंजरी : ऋषभ पंत के दाएं पैर के लिगामेंट पर टियर हो गया है.
इंजरी नंबर 3 : दुर्घटना के दौरान पंत को अपनी दाहिनी कलाई में भी चोट लगी.
इंजरी नंबर 4 : ऋषभ पंत के टखने में भी चोट आई है.
इंजरी नंबर 5 : ऋषभ पंत के पैरों की उंगलियां भी घायल हो गईं हैं.
इंजरी नंबर 6 : ऋषभ पंत की पीठ पत भी काफी चोट आई है.