फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल तक कैसे पहुंचा फ्रांस?
December 15, 2022
Sports Tak Staff
गतचैंपियन फ्रांस की टीम शानदार खेल की बदौलत लगातार दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाने से बस एक कदम की दूरी पर खड़ी है.
ऐसे में जानते हैं कि किन-किन टीमों को मात देकर फ्रांस की टीम ने फाइनल में जगह बनाई.
फ्रांस ने अपने 2022 फीफा वर्ल्ड कप अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 की शानदार जीत के साथ किया था.
अपने दूसरे मैच में डेनमार्क के खिलाफ कायलियन एम्बापे के दो गोल की मदद से फ्रांस ने 2-1 से जीत दर्ज कर डाली.
इसके बाद तीसरे ग्रुप स्टेज मैच में ट्यूनीशिया ने फ्रांस को 1-0 से हराया. हालांकि वह फ्रांस को अगले दौर में जाने से नहीं रोक सके.
एम्बापे के दो और जिरू के एक गोल की बदौलत फ्रांस ने पोलैंड पर राउंड ऑफ़ 16 में 3-1 से शानदार जीत दर्ज की.
इसके बाद क्वार्टर फाइनल में फ्रांस ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया.
सेमीफाइनल मैच में मोरक्को के खिलाफ फ्रांस के लिए थियो हर्नांडेज़ और रैंडल कोलो मुआनी ने गोल दागे. जिससे उनकी टीम ने मोरक्को को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बना डाली. जहां उनका सामना मेसी की अर्जेंटीना से होगा.
क्या मेसी ही जीतेंगे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब? सामने आया बड़ा संयोग