क्या मेसी ही जीतेंगे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब? सामने आया बड़ा संयोग
December 14, 2022
Sports Tak Staff
लियोनल मेसी की अर्जेंटीना अब फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी है.
मेसी इससे पहले साल 2014 फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंचे थे. मगर तब उन्हें जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था.
मग्गर अब मेसी के लिए एक बड़ा संयोग सामने आया है. जो इस बात का सबूत देता है कि मेसी ही वर्ल्ड कप जीतने वाले हैं.
साल 2001 में ब्राजील के रोनाल्डिन्हो पीएसजी क्लब में शामिल हुए, तो उन्होंने 2002 में ब्राजील के साथ फीफा वर्ल्ड कप जीता.
इसी तरह साल 2017 में कायलियन एम्बापे ने पीएसजी क्लब ज्वाइन किया था. जिसके बाद साल 2018 में उन्होंने फ्रांस के लिए फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया.
इसी बीच स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने साल 2021 में पीएसजी क्लब के साथ करार किया था.
अब 2021 में पीएसजी ज्वाइन करने के बाद मेसी का भी 2022 में इसी संयोग के चलते वर्ल्ड कप जीतना माना जा रहा है.
It will be quite the achievement for the 35-year-old, who has lifted his team in glory this time around.
Lionel Messi has one match to overtake Pele's special World Cup record