FIFA World Cup : जानिए किन टीमों की हार के बाद उनके मैनजर की भी टीम से हुई छुट्टी
December 10, 2022
Sports Tak Staff
फीफा वर्ल्ड कप में एक से बढ़कर एक उलटफेर देखने को मिले और इसके चकते कई टीमों के मैनेजर को उनकी टीम से बर्खास्त कर दिया गया.
ऐसे में चलिए जानते हैं उन मैनेजर के बारे में, जिनकी टीम जैसे ही फीफा वर्ल्ड कप में हारी. उनकी टीम से छुट्टी हो गई.
टिटे क्रोएशिया के हाथों ब्राजील के क्वार्टरफाइनल से बाहर होने के बाद उनके मैनेजर टिटे को बर्खास्त कर दिया गया. उन्होंने इस टीम को 2019 में कोपा अमेरिका कप जिताया था.
लुइस एनरिक एनरिक से बहुत उम्मीद की जा रही थी, लेकिन स्पेन के राउंड ऑफ़ 16 में मोरक्को से हारकर बाहर होने के बाद उनके मैनेजर लुइस एनरिक को निकाल दिया गया.
टाटा मार्टिनो मैक्सिको के कोच टाटा मार्टिनो ने उनकी टीम के वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर होने की पूरी जिम्मेदारी ली और खुद पद से इस्तीफ़ा दे दिया.
पाउलो बेंटो साउथ कोरिया को राउंड ऑफ़ 16 में ब्राजील के हाथों बुरी तरह हार मिली और इसके बाद उनके मैनेजर पाउलो बेंटो ने इस्तीफ़ा दे दिया था.
ओटो एडो घाना के अफ्रीका कप ऑफ़ नेशंस से बाहर होने के बाद नियुक्त एडो ने अपनी टीम को वर्ल्ड कप तक पहुंचाया लेकिन अपने ग्रुप स्टेज से टीम के बाहर होने के बाद वह भी टीम से चले गए.
रॉबर्टो मार्टिनेज रॉबर्टो मार्टिनेज 2018 में बेल्जियम को सेमीफ़ाइनल, यूरो 2020 के क्वार्टर और वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष पर ले गए, लेकिन वर्ल्ड कप में उनकी टीम के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के चलते मार्टिनेज भी टीम से चले गए.
लुइस वान गाल अर्जेंटीना से हार के बाद नीदरलैंड्स के वर्ल्ड कप अभियान की समाप्ति हुई. इसके साथ ही उनके मैनेजर लुइस वान गाल का कार्यकाल भी समाप्त हो गया.
पाकिस्तानी स्पिनरों का बड़ा करिश्मा, 70 साल पुराना तोड़ा ये अनोखा रिकॉर्ड