पाकिस्तानी स्पिनरों का बड़ा करिश्मा, 70 साल पुराना तोड़ा ये अनोखा रिकॉर्ड 

Sports Tak Staff
December 09, 2022


मुल्तान में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 281 रनों पर समेट दिया.

इस टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की पारी के सभी 10 विकेट पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद और जाहिद महमूद ने चटकाए. 

ऐसे में जाहिद और अबरार की जोड़ी ने ऐसा करिश्मा कर डाला, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ. 

जाहिद और अबरार ने मिलकर 41.4 ओवर में 10 चटकाए और सबसे तेजी से टेस्ट क्रिकेट में विरोधी टीम के सभी 10 विकेट लेने वाली पहली स्पिन जोड़ी बनी.

इससे पहले साल 1952 में यानि 70 साल पहले 43.5 ओवर में इंग्लैंड के स्पिनरों ने भारत के 10 विकेट कानपुर में चटकाए थे. 

जबकि इसके बाद साल 2021 में 45.3 ओवर में वेस्टइंडीज के स्पिनरों ने श्रीलंका के गॉल में सभी 10 विकेट चटकाए थे. 

पाकिस्तान के लिए अबरार ने जहां 22 ओवर में 114 रन देकर 7 विकेट तो जाहिद ने 7.4 ओवर में 63 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि तीसरे स्पिनर मोहम्मद नवाज ने 12 ओवर गेंदबाजी की मगर एक भी विकेट नहीं ले सके. 



वहीं टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले एक पारी के सभी 10 विकेट लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में चटकाए थे.

लगातार तीसरा शतक जड़ लाबुशेन ने रचा इतिहास, मैथ्यू हेडन छूटे पीछे 

Click here