फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के 5 सबसे धमाकेदार मैच

November 16, 2022

Sports Tak web

फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर में होने जा रहा है. पहली बार है जब कोई अरब मुल्क इस टूर्नामेंट का मेजबान बना है.

इस बार के वर्ल्ड कप में इटली, नाइजीरिया और इजिप्ट जैसे देश नहीं दिखाई देंगे क्योंकि ये क्वालिफाई ही नहीं कर पाए.

अब जान लेते हैं फीफा वर्ल्ड कप के टॉप 5 धमाकेदार मुकाबलों के बारे में जो ग्रुप स्टेज में खेले जाने हैं.

21 नवंबर को सेनेगल और नेदरलैंड्स की टक्कर होगी. इस मुकाबले में वर्जिल वान डायक अपने पूर्व टीममेट सादिया माने के खिलाफ खेलेंगे. हालांकि अभी माने चोटिल हैं.

26 नवंबर को इंग्लैंड का सामना अमेरिका से होगा. इस मुकाबले पर भी काफी लोगों की निगाहें रहेंगी.

ग्रुप ई के दूसरे मैच में स्पेन और जर्मनी की टक्कर होगी. 28 नवंबर को होने वाले इस मुकाबले में दो हैवीवेट टीमें टकराएंगी.

ग्रुप एच में घाना की टक्कर उरुग्वे से होनी है. इस मुकाबले के जरिए 2010 वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो सकती हैं जब पेनल्टी में उरुग्वे ने बाजी मारी थी.

पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट क्रोएशिया की टीम 1 दिसंबर को बेल्जियम से खेलेगी. दोनों ही कमाल की टीमें हैं ऐसे में इसे ग्रुप स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है.


Click Here