फीफा वर्ल्ड कप इतिहास के 5 सबसे सनसनीखेज़ गोल

November 16, 2022

Sports Tak Staff

फीफा वर्ल्ड कप के दौरान पूरी दुनिया टकटकी लगाए फुटबॉल के खेल को देखती रहती है. इस टूर्नामेंट में हर बार कमाल के गोल देखने को मिलते हैं.

इन गोल्स में रॉबिन वान पर्सी के फ्लाइंग डचमैन से लेकर डिएगो माराडोना के इंग्लैंड के खिलाफ किया गया हैंड ऑफ गोल शामिल होते हैं.

20 नवंबर को फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले जान लीजिए इस टूर्नामेंट के पांच जबरदस्त गोल्स के बारे में.

लिस्ट में पांचवें नंबर पर है फ्रेंच डिफेंडर बेंजामिन पावार्ड का 2018 में अर्जेंटीना के खिलाफ किया गया गोल. यह उस टूर्नामेंट का बेस्ट गोल रहा था.

चौथे नंबर पर मैक्सी रॉड्रिगेज का गोल है जो उन्होंने 2006 में मैक्सिको के खिलाफ किया था. एक्स्ट्रा टाइम के इस गोल से अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में गया था.

तीसरे नंबर पर नेदरलैंड्स के रॉबिन वान पर्सी का गोल आता है. 2014 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में उन्होंने स्पेन के खिलाफ उड़ते हुए हैडर से गेंद को गोल पोस्ट में दागा था.

दूसरे नंबर पर कोलंबिया के जेम्स रॉड्रिगेज का नाम आता है. उन्होंने उरुग्वे के खिलाफ कमाल का गोल दागा था. इसे सर्वकालिक महान गोल्स में शुमार किया जाता है.

अब तक का सबसे बेस्ट गोल माराडोना का इंग्लैंड के खिलाफ किया गया गोल है. अर्जेंटीना के इस दिग्गज ने पहेलीनुमा दौड़ लगाते हुए यह गोल किया था.

फीफा वर्ल्ड कप 2022: कतर में ये 5 युवा खिलाड़ी लगा सकते हैं आग

Click Here