5 ऐसे मौके जब फुटबॉल के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच हुई जमकर झड़प

November 15, 2022

Sports Tak Staff

साल 2022 फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 20 नवंबर से कतर में होगी.

इस टूर्नामेंट का आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच होगी.

ऐसे में चलिए जानते हैं वर्ल्ड कप इतिहास की खिलाड़ियों के बीच 5 चर्चित झड़प.

साल 2006 फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस और इटली के बीच मुकाबला था. लेकिन यहां जिनेडिन जिडान ने मार्को मातेराज़ी के सीने पर अपना सिर मार दिया था.

साल 1962 वर्ल्ड कप में चिली और इटली के बीच झड़प हो गई थी. इस दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच लड़ाई होने लगी थी. यहां बीच में पुलिस भी आई थी.

2006 वर्ल्ड कप टाई में पुर्तगाल और नीदरलैंड्स के खिलाड़ी आपस में लड़ने लगे थे. इस दौरान 4 खिलाड़ियों को वापस भेजा गया था और 16 खिलाड़ियों को येलो कार्ड मिला था.

वहीं साल 1954 वर्ल्ड कप टाई में हंगरी और ब्राजील की टीमें आपस में भिड़ गईं थी. 

साल 1982 में फ्रांस और कुवैत के मैच के दौरान शेख फहाद अल अहमद अल साबाह ने उस वक्त स्टैंड्स छोड़ दिया जब एक फैन की सीटी की वजह से गोल हो गया.

फुटबॉल वर्ल्ड कप इतिहास के 5 सबसे विवादित गोल

Click Here