फुटबॉल वर्ल्ड कप इतिहास के 5 सबसे विवादित गोल

November 15, 2022

Sports Tak Staff

साल 2022 फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 20 नवंबर से कतर में होने जा रही है.

ये टूर्नामेंट तकरीबन एक महीने तक चलेगा. यानी की 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक.

ऐसे में चलिए जानते हैं फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में 5 सबसे विवादित गोल.

डिएगो माराडोना का हैंड ऑफ गॉड साल 1986 वर्ल्ड कप का सबसे विवादित गोल था. ये फाइनल मैच अर्जेंटीना और इंग्लैंड के बीच खेला गया था.

साल 1966 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और वेस्ट जर्मनी की टीम आमने सामने थी. ऐसे में जेफ हर्स्ट ने एक्स्ट्रा समय में गोल दाग दिया. लेकिन आज तक ये साफ नहीं हो पाया है कि, बॉल ने लाइन क्रॉस किया था या नहीं.

साल 2009 में फ्रांस और आयरलैंड के बीच क्वालीफाइंग मैच में थियरी ऑनरी ने दो बार बॉल को हेंडल किया और फिर 6 यार्ड बॉक्स में मारा. रेफरी इस गलती को पहचान नहीं पाया.

साल 2010 फीफा वर्ल्ड कप यानी की इंग्लैंड और जर्मनी के बीच. फ्रैंक लैंपर्ड की स्ट्राइक ने लाइन क्रॉस कर दिया था. लेकिन रेफरी ने गोल देने से मना कर दिया. 

1990 फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्ट जर्मनी और अर्जेंटीना की टीम सामने थी. ऐसे में जर्गन क्लिंसमान की डाइव ने यहां पेनल्टी दिला दी. जिसके बाद इस फैसले पर काफी विवाद भी हुआ था.

5 ऐसे मौके जब फुटबॉल के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच हुई जमकर झड़प

Click Here