इंग्लैंड के नौजवानों ने दागे गोल, बने रिकॉर्ड

November 21, 2022

Sports Tak Staff

जूड बेलिंघम के खाता खोलने के बाद इंग्लैंड ने गोल की झड़ी लगाई और ईरान को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 6-2 से हरा दिया.

बॉरुसिया डॉर्टमंड के मिडफील्डर ने 35वें मिनट में गोल किया और अपनी टीम को बढ़त दिलाई.

इस गोल की मदद से जूड बेलिंघम एक स्पेशल लिस्ट का हिस्सा बन गए जिसमें सबसे आगे इंग्लैंड का ही एक दिग्गज है.

इंग्लैंड की तरफ से फीफा वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में गोल करने का रिकॉर्ड माइकल ओवेन के नाम हैं.

उन्होंने 1998 में फीफा वर्ल्ड कप में रोमानिया के खिलाफ गोल किया था. फिर मैक्सिको के खिलाफ गोल किया.

माइकल ओवेन ने 18 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए फीफा वर्ल्ड कप में गोल दाग दिए थे.

जूड बेलिंघम के अलावा इंग्लैंड के लिए ईरान के खिलाफ बुकायो साका ने भी गोल किया. वे 21 साल के हैं.

Click Here