Fifa वर्ल्ड कप 2022 में इस्तेमाल होने वाली गेंद का क्या है नाम, जानें उसकी खासियत 

November 20, 2022

Sports Tak Staff



कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 20 नवंबर को होने वाला है और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. 




कतर में पहली बार फीफा वर्ल्ड कप खेला जा रहा है और अभी तक के इतिहास में दूसरी बार एशियाई देश में ये वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ है. 

ऐसे में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के हर एक आयोजन में नई गेंद लाई जाती है और इसका एक नाम होता है.

इस बार के वर्ल्ड कप की गेंद का नाम अल रिहला है. एडिडास कंपनी वर्ल्ड कप की आधिकारिक गेंद को तैयार करती है.

अल रिहाला अरबी शब्द है जिसका मतलब होता है यात्रा, सफर. इस गेंद के जरिए कतर की संस्कृति, सभ्यता, आर्किटेक्चर को दर्शाया गया है. 

इस गेंद पर कतर का झंडा भी बना हुआ है. इस गेंद का बैकग्राउंड मोतीनुमा है जो देखते ही आंखों को भा जाती है. 



पहली बार वर्ल्ड कप गेंद को पानी आधारित स्याही और गोंद से तैयार किया गया है.



गेंद के बीच में स्पेशल CRT-CORE है जो सभी ऊपरी परत के सभी पैनल से जुड़ी है जिससे स्पीड, सटीकता और गेंद का टिकाऊपन बढ़ता है. 

Click Here