Sports Tak Staff
December 14, 2022
कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप में लियोनल मेसी की अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. 
सेमीफाइनल में लियोनल मेसी ने जहां अर्जेंटीना के लिए एक गोल किया तो एक शानदार असिस्ट भी किया. 
इस तरह अब मेसी फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले के रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर रह गए हैं. 
पेले के नाम तीन फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील के लिए कुल 20 गोल में उनका योगदान दर्ज है. 
पेले ने फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में जहां 12 गोल किए तो वहीं 8 गोल में असिस्ट किया. 
इसके बाद मेसी का नाम शामिल है और 19 गोल में उनका योगदान दर्ज है. 
मेसी अभी तक फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में 11 गोल कर चुके हैं जबकि 8 गोल में उन्हने असिस्ट किया है. 
इस तरह अब पेले के 20 गोल के योगदान से मेसी अब एक कदम दूर हैं और अगर वह फाइनल में वह दो गोल में योगदान देते हैं तो सबसे आगे आ जाएंगे.