IPL 2023 Auction के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

December 14, 2022

sports Tak Staff

आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में ऑक्शन होगा. इसमें 273 भारतीयों समेत कुल 405 खिलाड़ी शामिल होंगे.

ऑक्शन से पहले जान लीजिए इसमें शामिल होने वाले 10 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में.

40 साल के अमित मिश्रा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे. वे आखिरी बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे.

अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे नंबर पर आते हैं. वे 38 साल की उम्र में ऑक्शन का हिस्सा हैं. आखिरी बार केकेआर का हिस्सा थे.

नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड वीजे 37 साल की उम्र में आईपीएल ऑक्शन में शामिल हो रहे हैं. उनकी बेस प्राइस एक करोड़ रुपये है.

जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा 36 साल की उम्र में आईपीएल ऑक्शन में दाखिल हुए हैं. वे पहले कभी आईपीएल नहीं खेले हैं.

सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन भी आईपीएल 2023 ऑक्शन में शामिल हैं. वे पिछले सीजन में केकेआर में थे.

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी 36 साल की उम्र में ऑक्शन का हिस्सा हैं. वे पहले आईपीएल खेल चुके हैं.

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्रिस्टियन जोंकर ने 36 साल की उम्र में आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा बनने का फैसला किया है.

ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाय भी ऑक्शन में हैं. वे 36 साल के हैं और पहले आईपीएल खेल चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मोइसेस ऑनरीकेज भी ऑक्शन में किस्मत आजमा रहे हैं. वे भी 36 साल के हैं.

IPL 2023 Auction के सबसे नौजवान खिलाड़ी

Click Here