फीफा वर्ल्ड कप में मेसी का धमाका, अर्जेंटीना के लिए किया ये करिश्मा

Sports Tak Staff
December 10, 2022



कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ने क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड्स को हराकार सेमीफाइनल में प्रवेश किया. 

मेसी ने नीदरलैंड्स के खिलाफ एक गोल किया और इसके साथ ही अर्जेंटीना के लिए उन्होंने इतिहास रच डाला. 

मेसी का ये फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में 10वां गोल था और इसके साथ ही उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. 


मेसी अब अर्जेंटीना के लिए फीफ वर्ल्ड कप में 10 गोल करने वाले पहले एक्टिव खिलाड़ी बन गए हैं. 

मेसी से पहले अर्जेंटीना के लिए सबसे अधिक 10 गोल पूर्व खिलाड़ी गैब्रिएल बतिस्तुता भी कर चुके हैं. 

गैब्रिएल बतिस्तुता ने साल 1994 से 2002 फीफा वर्ल्ड कप के बीच 12 मैचों में अर्जेंटीना के लिए 10 गोल किए. 

जबकि मेसी का बतौर खिलाड़ी अर्जेंटीना के लिए ये 5वां वर्ल्ड कप है. जिसमें उन्होंने कीर्तिमान रच डाला है. 

नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ लेकिन पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से अर्जेंटीना ने जीत हासिल की.

पाकिस्तानी स्पिनरों का बड़ा करिश्मा, 70 साल पुराना तोड़ा ये अनोखा रिकॉर्ड 

Click here