मेन्युअल नूएर बना पाएंगे वर्ल्ड कप में गोलकीपिंग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड?
November 19, 2022
Sports Tak Staff
फुटबॉल के खेल में अटैक के साथ ही डिफेंस भी अहम होता है और वर्ल्ड कप में इसकी भूमिका काफी बढ़ जाती है.
डिफेंड में गोलकीपर की बड़ी जिम्मेदारी रहती है और वह मैदान में सबसे अहम खिलाड़ी बन जाता है.
जर्मनी के मेन्युअल नूएर की गिनती दुनिया के बेस्ट गोलकीपर्स में होती है. वे इस वर्ल्ड कप में जर्मन टीम के कप्तान भी हैं.
उन्होंने 2010 में अपना पहला वर्ल्ड कप खेला और तब से सात वर्ल्ड कप मैचों में क्लीन शीट रखी है यानी 7 मैचमें कोई गोल नहीं खाया. 2014 में उन्हें गोल्डन ग्लव मिला था.
इस बार उनके पास वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैचों में क्लीन शीट रखने के रिकॉर्ड की बराबरी करने या इससे आगे जाने का मौका होगा.
सर्वाधिक क्लीनशीट का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पीटर शिल्टन और फ्रांस के फेबियन बार्थेज के नाम हैं जिन्होंने 10 मैचों में ऐसा किया.
ब्राजील के पूर्व गोलकीपर टफारेल दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने आठ वर्ल्ड कप मैचों में क्लीन शीट रखी.