फीफा वर्ल्ड कप खेलने वाले सबसे युवा फुटबॉलर की कहानी
November 15, 2022
Sports Tak Staff
साल 2022 फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 20 नवंबर से कतर में होने जा रही है.
ऐसे में चलिए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में जो इतिहास में फीफा वर्ल्ड कप खेलने वाला सबसे युवा खिलाड़ी था.
नॉर्दन आयरलैंड के नॉर्मन व्हाइटसाइड फीफा वर्ल्ड कप में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
नॉर्मन व्हाइटसाइड ने मात्र 17 साल और 40 दिन की उम्र में फीफा वर्ल्ड कप खेला था.
व्हाइटसाइड ने 1982 वर्ल्ड कप में यूगोस्लाविया के खिलाफ डेब्यू किया था.
व्हाइटासाइड ने उस दौरान ब्राजील के लेंजेंड खिलाड़ी पेले का 17 साल और 234 दिन में डेब्यू करने का रिकॉर्ड तोड़ा था.
व्हाइटसाइड ने नार्दन आयरलैंड के लिए 1982 फीफा वर्ल्ड कप के सभी 5 मैच खेले थे.
व्हाइटसाइड अपने देश के लिए दो बार फीफा वर्ल्ड कप खेल चुके हैं.
Click Here