IND vs NZ के टी20 में हेड टू हेड और बाकी रिकॉर्ड

November 16, 2022

Sports Tak Staff

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत और केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम के बीच 18 नवंबर से तीन मैच की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है.

ऐसे में भारत न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज से जुड़े जरूरी आंकड़े और बाकी रोचक तथ्य जान लेते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली टी20 सीरीज 2008-09 में खेली गई थी और इसे न्यूजीलैंड ने जीता था.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 21 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 11 टीम इंडिया ने जीता है तो 9 में कीवी टीम ने बाजी मारी है. एक मैच का नतीजा नहीं निकला.

दोनों टीमों के बीच टी20 मुकाबले में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है जिसने 2019 में छह विकेट पर 219 रन बनाए थे.

अगर दोनों देशों के बीच सबसे छोटे स्कोर की बात की जाए तो भारत का नाम आता है. यह टीम 2016 वर्ल्ड कप में केवल 79 रन पर निपट गई थी.

दोनों देशों के बीच टी20 मुकाबलों में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं. उन्होंने 17 मैच में छह फिफ्टी और 141.16 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं.

दोनों देशों के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों में सर्वाधिक विकेट ईश सोढ़ी ने लिए हैं. उन्होंने 15 मैच में 7.26 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए.

दोनों टीमों के बीच सर्वोच्च निजी स्कोर का रिकॉर्ड कोलिन मनरो के नाम हैं. उन्होंने नवंबर 2017 में 58 गेंद में 109 रन बनाए थे.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20 में बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड मिचेल सेंटनर ने बना रखा है. उन्होंने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में 11 रन देकर चार विकेट लिए थे.

Click Here