April 11, 2025
Credit: Getty
एमएस धोनी फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन गए. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर बाहर होने पर उन्हें मौका मिला है.
Credit: Getty
एमएस धोनी चौथी बार सीएसके के कप्तान बने हैं. उन्होंने 2008-2015, 2018-2021 और 2022-24 के बीच कप्तानी संभाली थी.
Credit: Getty
चेन्नई के आईपीएल में अभी तक चार कप्तान रहे हैं. धोनी के अलावा तीन खिलाड़ियों ने भी इसकी कमान संभाली है.
Credit: Getty
सुरेश रैना ने 2010 और 2019 के दौरान छह बार चेन्नई की कप्तानी की. इनमें से टीम दो मैच जीती और तीन हारी थी. एक मुकाबला टाई रहा.
Credit: Getty
रवींद्र जडेजा 2022 में सीएसके के कप्तान बने. 8 मैच में से दो ही टीम जीत सकी और छह हारी. उन्होंने बीच सीजन ही धोनी को जिम्मेदारी वापस कर दी.
Credit: Getty
ऋतुराज गायकवाड़ 2024 में सीएसके के मुखिया बने. अभी तक 19 मैच में कप्तानी की और आठ जीत व 11 हार उनके नाम हैं.
Credit: Getty