IPL में CSK के कप्तान, धोनी के अलावा इन 3 को मिली कमान

April 11, 2025

Credit: Getty

एमएस धोनी फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन गए. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर बाहर होने पर उन्हें मौका मिला है.

धोनी क्यों बने कप्तान

Credit: Getty

एमएस धोनी चौथी बार सीएसके के कप्तान बने हैं. उन्होंने 2008-2015, 2018-2021 और 2022-24 के बीच कप्तानी संभाली थी.

धोनी चौथी बार कप्तान

Credit: Getty

चेन्नई के आईपीएल में अभी तक चार कप्तान रहे हैं. धोनी के अलावा तीन खिलाड़ियों ने भी इसकी कमान संभाली है.

CSK के कप्तान

Credit: Getty

सुरेश रैना ने 2010 और 2019 के दौरान छह बार चेन्नई की कप्तानी की. इनमें से टीम दो मैच जीती और तीन हारी थी. एक मुकाबला टाई रहा.

सुरेश रैना

Credit: Getty

रवींद्र जडेजा 2022 में सीएसके के कप्तान बने. 8 मैच में से दो ही टीम जीत सकी और छह हारी. उन्होंने बीच सीजन ही धोनी को जिम्मेदारी वापस कर दी.

रवींद्र जडेजा

Credit: Getty

ऋतुराज गायकवाड़ 2024 में सीएसके के मुखिया बने. अभी तक 19 मैच में कप्तानी की और आठ जीत व 11 हार उनके नाम हैं.

ऋतुराज गायकवाड़

Credit: Getty