IPL में बतौर कप्तान धोनी-रोहित से आगे निकले हार्दिक पंड्या, इस मुकाम पर उनके जैसा कोई नहीं 

May 17, 2025

Credit: Getty

आईपीएल 2025 सीजन का जब एक सप्ताह बाद आगाज हुआ तो आरसीबी और केकेआर के बीच मैच रद्द हो गया.

RCB vs KKR

Credit: Getty

आईपीएल में आरसीबी की टीम जहां प्लेऑफ के करीब आ चुकी है, वहीं हार्दिक पंड्या एक बड़े रिकॉर्ड में सबसे आगे निकल चुके हैं. 

हार्दिक पंड्या का कमाल 

Credit: Getty

आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे अधिक जीत प्रतिशत रखने वाले कप्तान :- 

हिट कप्तान बने हार्दिक 

Credit: Getty

हार्दिक पंड्या अभी तक 56 मैच में 33 मैच जीत चुके हैं और 23 मैच में हार से उनका जीत प्रतिशत 58.92 का है. 

हार्दिक पंड्या

Credit: Getty

हार्दिकके बराबर सचिन तेंदुलकर हैं और 51 मैच में 30 जीत और 21 हार से उनका जीत प्रतिशत 58.92 का है. 

सचिन तेंदुलकर 

Credit: Getty

श्रेयस अय्यर अभी तक 81 मैच में 47 जीत चुके हैं और 32 हार से उनका जीत प्रतिशत 58.02 का है. 

श्रेयस अय्यर

Credit: Getty

एमएस धोनी अभी तक 233 मैच में 135 जीत चुके हैं और 96 हार से उनका जीत प्रतिशत 57.93 का है. 

एमएस धोनी

Credit: Getty

शेन वॉर्न  के नाम  55 मैच में 31 जीत और 24 हार से 56.36 का जीत प्रतिशत  है. 

शेन वॉर्न 

Credit: Getty

रोहित शर्मा के नाम  158 मैच में 89 जीत और 69 हार से 56.33 का जीत प्रतिशत  है. 

रोहित शर्मा

Credit: Getty

गौतम गंभीर के नाम  129 मैच में 71 जीत और 58 हार से 55.03 का जीत प्रतिशत  है. 

गौतम गंभीर

Credit: Getty