May 07, 2025
Credit: Getty
आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले उर्विल पटेल ने इतिहास रच दिया.
Credit: Getty
उर्विल पटेल ने डेब्यू मैच में तूफानी तेवर दिखाए और 11 गेंद में एक चौके व चार छक्के से 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
Credit: Getty
उर्विल पटेल ने 31 रन की पारी के दौरान ही आईपीएल में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो आज तक कोई नहीं कर सका.
Credit: Getty
आईपीएल में डेब्यू करते हुए पहली 10 गेंद में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर :-
Credit: Getty
उर्विल पटेल ने केकेआर के सामने 10 गेंद में 31 रन बनाए और वह अब डेब्यू में पहली 10 गेंद में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर बन गए.
Credit: Getty
इससे पहले अभी तक ये रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम था, जिन्होंने पहली 10 गेंद में 30 रन बनाए थे.
Credit: Getty
अभिषेक शर्मा के बाद तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के विपराज निगम का नाम है, उन्होंने इसी सीजन 10 गेंद में 29 रन बनाए थे.
Credit: Getty
चौथे स्थान पर चेन्नई के ही रचिन रवींद्र का नाम आता है और उन्होंने 28 रन बनाए थे.
Credit: Getty
साल 2008 आईपीएल सीजन में शॉन पोलक ने आरसीबी के खिलाफ डेब्यू करते पहली 10 गेंद में 27 रन ठोके थे.
Credit: Getty
उर्विल पटेल ने डेब्यू मैच में चेन्नई के लिए तूफानी तेवर दिखाए. जिससे अगले सीजन के लिए भी वह सीएसके में बने रह सकते हैं.
Credit: Getty