Sai Sudharsan

साई सुदर्शन का अनोखा रिकॉर्ड, गिल को पछाड़ कोहली के क्लब में बनाई जगह

May 31, 2025

Credit: Getty

image
Sai Sudharsan

आईपीएल 2025 सीजन में गुजरात से खेलने वाले धाकड़ सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इतिहास रच दिया. 

सुदर्शन का गरजा बल्ला 

Credit: Getty

sai sudharshan 5ITG 1745829860709

साई सुदर्शन ने मुंबई के सामने 80 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. 

साई ने खेली 80 रन की पारी 

Credit: Getty

sai sudharshan 3ITG 1745829856657

साई सुदर्शन अब एक आईपीएल सीजन में 700 से अधिक रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. 

700 पार सुदर्शन 

Credit: Getty

23 साल 227 दिन की उम्र में साई सुदर्शन एक आईपीएल सीजन में 700 या उससे अधिक (कुल 759) रन बनाने वाले सबसे युवा बैटर बन गए. 

सुदर्शन जैसा कोई नहीं 

Credit: Getty

इससे पहले 23 साल 257 दिन की उम्र में ये कारनामा शुभमन गिल ने आईपीएल में किया था. 

शुभमन गिल हुए पीछे 

Credit: Getty

आईपीएल के एक सीजन में 750 और उससे अधिक रन बनाने वाले साई सुदर्शन पांचवें बैटर बन गए हैं. 

750 के क्लब में बनाई जगह 

Credit: Getty

साई से पहले एक सीजन में 750 और उससे अधिक रन विराट कोहली (973), जोस बटलर (863) भी बना चुके हैं. 

सबसे आगे किंग 

Credit: Getty

कोहली और बटलर के इस क्लब में डेविड वॉर्नर (848) और शुभमन गिल (890) का नाम भी शामिल है. 

डेविड वॉर्नर 

Credit: Getty

ऑरेंज कैप की रेस में साई सुदर्शन के बाद मुंबई क सूर्यकुमार यादव (673) शामिल हैं और वह रेस में साई से 86 रन पीछे हैं.

साई के पीछे सूर्यकुमार यादव 

Credit: Getty