IPL में इन 4 खिलाड़ियों ने लगाए हैं पहली 3 गेंदों पर 3 सिक्स

March 28, 2025

Credit: Getty

IPL 2025 में चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने बैटिंग के लिए उतरते ही पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए हैं.

पहली 3 गेंद पर 3 छक्के

Credit: Getty

पैट कमिंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी पहली 3 गेंदों पर छक्के लगाए. इनमें से दो शार्दुल ठाकुर और एक आवेश खान को जड़ा.

पैट कमिंस VS लखनऊ 2025

Credit: Getty

धोनी ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को अपनी पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए थे. उन्होंने आखिरी ओवर में ऐसा किया था.

एमएस धोनी vs मुंबई, 2024

Credit: Getty

लखनऊ के लिए खेलते हुए पूरन ने सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा की गेंदों पर लगातार तीन छक्के ठोके थे.

निकोलस पूरन vs हैदराबाद, 2023

Credit: Getty

केकेआर के बल्लेबाज ने 5वें नंबर पर उतरकर डेन क्रिस्टियन की गेंदों पर लगातार तीन छक्के उड़ा दिए थे. 

सुनील नरेन vs आरसीबी, 2021

Credit: Getty