शुभमन-सुदर्शन का IPL में गजब खेल, कर दिया कमाल

April 21, 2025

Credit: BCCI

गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ओपनिंग जोड़ी कमाल कर रही है. दोनों ने आईपीएल 2025 के दौरान खास कमाल किया.

शुभमन-सुदर्शन का कमाल

Credit: Getty

शुभमन और सुदर्शन की जोड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतकीय साझेदारी की. दोनों ने छठी बार ऐसा किया.

शुभमन-सुदर्शन रिकॉर्ड

Credit: Getty

आईपीएल में सर्वाधिक बार शतकीय साझेदारी में शुभमन और सुदर्शन संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए. 

शुभमन-सुदर्शन कहां

Credit: BCCI

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स 10 शतकीय साझेदारियों के साथ सबसे ऊपर हैं. दोनों ने आरसीबी के लिए ऐसा किया था.

कोहली-डिविलियर्स

Credit: BCCI

विराट कोहली और क्रिस गेल ने आईपीएल में नौ बार शतकीय साझेदारी की. इन दोनों ने भी आरसीबी के लिए ऐसा किया. 

कोहली-गेल

Credit: RCB

शुभमन-सुदर्शन के अलावा कोहली-फाफ डुप्लेसी और शिखर धवन-डेविड वॉर्नर ने छह-छह बार शतकीय साझेदारी की.

कोहली-धवन के बराबर

Credit: Getty