निकोलस पूरन ने रचा इतिहास, डिविलियर्स और पोलार्ड के बड़े मुकाम पर रखा कदम 

April 12, 2025

Credit: Getty

आईपीएल 2025 सीजन में निकोलस पूरन ने बल्ले से धमाल मचा रखा है. 

LSG vs GT

Credit: Getty

निकोलस पूरन अभी तक छह मैचों में 349 रन बना चुके हैं और उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है. 

पूरन ने रचा इतिहास 

Credit: Getty

निकोलस पूरन ने गुजरात के सामने 23 गेंद में फिफ्टी जड़ी और डिविलियर्स व पोलार्ड की बराबरी कर ली. 

23 गेंद में जड़ी फिफ्टी 

Credit: Getty

IPL इतिहास में 25 से कम गेंद में सबसे अधिक बार फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज :- 

आईपीएल का बेमिसाल रिकॉर्ड 

Credit: Getty

9 - डेविड वॉर्नर

सबसे आगे वॉर्नर 

Credit: Getty

8 - कायरन पोलार्ड

पोलार्ड दूसरे स्थान पर 

Credit: Getty

8- एबी डिविलियर्स

डिविलियर्स का नाम भी शामिल 

Credit: Getty

8- निकोलस पूरन

पूरन ने काम किया पूरा 

Credit: Getty