RCB जीत के छक्के से इतिहास रचने के करीब, खतरे में मुंबई-कोलकाता का रिकॉर्ड

April 28, 2025

Credit: Getty

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2025 में जलवा है. टीम 10 में से सात मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे आगे है.

आरसीबी का जलवा

Credit: Getty

रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने इस सीजन में छह मैच घर से बाहर जीते हैं तो एक में घर पर विजयी रही है.

आरसीबी की IPl 2025 में जीत

Credit: Getty

आरसीबी ने आईपीएल 2025 में अभी तक घर से बाहर कोई मुकाबला नहीं गंवाया. सभी छह के छह जीते हैं.

RCB घर के बाहर सवा शेर

Credit: Getty

घर से बाहर छह में से छह मैच जीतकर आरसीबी आईपीएल में एक कमाल का इतिहास बनाने के करीब है. 

RCB का जीत का छक्का

Credit: Getty

आरसीबी के पास आईपीएल के एस सीजन में घर से बाहर सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने का सुनहरा मौका है.

RCB बनाएगी इतिहास!

Credit: Getty

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस ने 2012 के सीजन में आठ में से सात-7 मुकाबले घर से बाहर जीते हैं. 

KKR-MI सबसे आगे

Credit: Getty

केकेआर और मुंबई के बाद गुजरात टाइटंस का नाम है. उसने 2023 के सीजन में घर से बाहर सात में से छह मैच अपने नाम किए.

गुजरात की 6 जीत

Credit: Getty

आरसीबी ने गुजरात टाइटंस की बराबरी कर ली. अब उसके पास केकेआर-मुंबई के साथ जाने का मौका है. 

RCB अब गुजरात के बराबर

Credit: Getty

आरसीबी का आईपीएल 2025 में आखिरी अवे मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से है. इसे जीतने पर नया इतिहास बनेगा.

RCB की लखनऊ से टक्कर बाकी

Credit: Getty

आरसीबी इसके बाद प्लेऑफ में जीतकर नया रिकॉर्ड बना सकती है. यह मुकाबले बेंगलुरु से बाहर ही होने हैं.

प्लेऑफ में बनेगा नया इतिहास

Credit: Getty