April 28, 2025
Credit: Getty
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2025 में जलवा है. टीम 10 में से सात मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे आगे है.
Credit: Getty
रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने इस सीजन में छह मैच घर से बाहर जीते हैं तो एक में घर पर विजयी रही है.
Credit: Getty
आरसीबी ने आईपीएल 2025 में अभी तक घर से बाहर कोई मुकाबला नहीं गंवाया. सभी छह के छह जीते हैं.
Credit: Getty
घर से बाहर छह में से छह मैच जीतकर आरसीबी आईपीएल में एक कमाल का इतिहास बनाने के करीब है.
Credit: Getty
आरसीबी के पास आईपीएल के एस सीजन में घर से बाहर सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने का सुनहरा मौका है.
Credit: Getty
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस ने 2012 के सीजन में आठ में से सात-7 मुकाबले घर से बाहर जीते हैं.
Credit: Getty
केकेआर और मुंबई के बाद गुजरात टाइटंस का नाम है. उसने 2023 के सीजन में घर से बाहर सात में से छह मैच अपने नाम किए.
Credit: Getty
आरसीबी ने गुजरात टाइटंस की बराबरी कर ली. अब उसके पास केकेआर-मुंबई के साथ जाने का मौका है.
Credit: Getty
आरसीबी का आईपीएल 2025 में आखिरी अवे मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से है. इसे जीतने पर नया इतिहास बनेगा.
Credit: Getty
आरसीबी इसके बाद प्लेऑफ में जीतकर नया रिकॉर्ड बना सकती है. यह मुकाबले बेंगलुरु से बाहर ही होने हैं.
Credit: Getty