रोहित और विराट से जो नहीं हुआ, साई सुदर्शन ने IPL के इस रिकॉर्ड पर जमाया कब्ज़ा 

April 28, 2025

Credit: Getty

आईपीएल 2025 सीजन में गुजरात के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं. 

साई जैसा कोई नहीं 

Credit: Getty

आईपीएल इतिहास में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे जांबाज जो नहीं कर सके, साई सुदर्शन ने 3 साल में करके दिखा दिया. 

विराट भी नहीं कर सके ऐसा 

Credit: Getty

आईपीएल इतिहास में शून्य पर आउट हुए बिना सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर बने साई सुदर्शन.

बिना डक रन बरसाने वाले बैटर 

Credit: Getty

साई सुदर्शन बिना शून्य पर आउट हुए अभी तक 1451 रन बना चुके हैं. 

साई का धमाल 

Credit: Getty

इसके बाद रिंकू सिंह का नाम शामिल है और वो बिना शून्य पर आउट हुए अभी तक 1026 रन बना चुके हैं

रिंकू सिंह दूसरे नंबर पर 

Credit: Getty

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर एंड्रू साइमंडस का नाम आता है और उनके नाम 974 रन दर्ज हैं.

एंड्रू साइमंडस भी शामिल 

Credit: Getty

707 रन बिना शून्य पर आउट हुए अभी तक कैमरन ग्रीन भी बना चुके हैं. 

ग्रीन भी किसी से कम नहीं 

Credit: Getty

साई सुदर्शन की बात करें तो अभी तक आईपीएल 2025 सीजन में वह आठ मैचों में 417 रन बना चुके हैं. 

साई की सुदर बैटिंग 

Credit: Getty

साई सुदर्शन ने साल 2022 आईपीएल सीजन में डेब्यू किया और अभी तक 33 मैचों में गुजरात के लिए 1451 रन बना चुके हैं. 

1451 रन बना चुके हैं साई 

Credit: Getty