साई सुदर्शन का धमाल, एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड क्लब में बनाई जगह

April 09 2025

Credit: Getty

आईपीएल 2025 सीजन में साई सुदर्शन के बल्ले का धमाल जारी है.

GT vs RR

Credit: Getty

साई सुदर्शन ने राजस्थान के सामने 53 गेंद में 82 रन की पारी खेली और आठ चौके व तीन छक्के लगाए.

साई ने काटा बवाल 

Credit: Getty

आईपीएल इतिहास में लगातार पांच फिफ्टी प्लस स्कोर एक ही वेन्यू में बनाने वाले बल्लेबाज :- 

साई के नाम बड़ा रिकॉर्ड 

Credit: Getty

आईपीएल इतिहास में अभी तक पांच बार लगातार फिफ्टी प्लस स्कोर बेंगलुरु के मैदान में करने वाले एबी डिविलियर्स पहले बैटर थे. उन्होंने 2024 और 2025 सीजन में ये कारनामा किया था. 

डिविलियर्स सबसे आगे 

Credit: Getty

अब डिविलियर्स के क्लब में साई सुदार्शन ने ये कारनामा किया और एक ही वेन्यू (अहमदाबाद) में लगातार पांच बार फिफ्टी प्लस सोकर करने वाले पहले भारतीय बने. 

साई का नाम भी शामिल 

Credit: Getty